होम डा. जगदीश गाँधी की प्रथम पुण्य तिथि पर उमड़ा जन-सैलाब

राज्यउत्तर प्रदेश

डा. जगदीश गाँधी की प्रथम पुण्य तिथि पर उमड़ा जन-सैलाब

डा. जगदीश गाँधी की प्रथम पुण्य तिथि पर उमड़ा जन-सैलाब

डा. जगदीश गाँधी की प्रथम पुण्य तिथि पर उमड़ा जन-सैलाब

लखनऊ, 22 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक एवं भावी पीढ़ी के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय डा. जगदीश गाँधी की प्रथम पुण्य तिथि पर आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित श्रद्धान्जलि सभा में उमड़े भारी जनसैलाब ने डा. जगदीश गाँधी को न सिर्फ बड़ी शिद्दत से याद किया अपितु उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा भी ग्रहण की। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में डा. जगदीश गाँधी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उनकी चिर-स्मृतियों व प्रेरक व्यक्तित्व को जन-जन के लिए समर्पित किया तथापि विभिन्न धर्मावलम्बियों की उपस्थिति ने सभी को सर्वधर्म समभाव का अनूठा अहसास कराया।डा. जगदीश गाँधी की प्रतिभा का अनावरण करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि डा. जगदीश गाँधी का पूरा जीवन भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा। आज वो भौतिक रूप से भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनके आदर्श और शिक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता आज भी अनगिनत जीवनों को रोशन कर रही है। इससे पहले, डा. भारती गाँधी ने पौधा रोपित कर समाज की सुख-शान्ति की कामना की एवं श्वेत कबूतरों को उड़ाकर उनके माध्यम से शान्ति का पैगाम चहुँओर प्रवाहित किया।

                डा. जगदीश गाँधी के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘शिक्षा से विश्व शान्ति - डा. जगदीश गाँधी’ का विमोचन समारोह का खास आकर्षण रहा। डा. जगदीश गाँधी के अतिप्रिय रहे श्री अजय श्रीवास्तव द्वारा लिखित इस पुस्तक का लोकार्पण सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने किया। इसके उपरान्त, सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना सम्पन्न हुई जबकि सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने डा. जगदीश गाँधी के प्रिय गीतों व भजनों की सुमधुर प्रस्तुति से उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी की पुत्री एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने डा. जगदीश गाँधी की पवित्र आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए कहा कि डा. जगदीश गाँधी का असाधारण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है । इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी की पुत्री डा. सुनीता गाँधी एवं डा. नीता गाँधी एवं सुपौत्र श्री रोशन गाँधी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी श्रद्धान्जलि अर्पित की।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top