होम बेटी की एक हरकत ने उजाड़ा मां का सुहाग

अजब-गजब

बेटी की एक हरकत ने उजाड़ा मां का सुहाग

बेटी की एक हरकत ने उजाड़ा मां का सुहाग

बेटी की एक हरकत ने उजाड़ा मां का सुहाग

जालंधर : फेसबुक पर बेटी ने ऐसी फोटो अपलोड कर दी कि देखकर पिता ने दे दी जान बेटी की एक हरकत ने मां का सुहाग उजाड़ दिया। उसने फेसबुक पर ऐसी फोटो अपलोड कर दी कि देखकर - काल्पनिक फोटो - पिता ने अपनी जान दे दी। घटना पंजाब के जालंधर की है। बेटी ने लव मैरिज कर ली और परिवार को पता तक नहीं चला। इस बीच घर में किसी ने फेसबुक पर उसकी शादी की तस्वीर देखी तो सबकी ज़िंदगी में तूफान आ गया। एक ऐसा तूफान बेटी की एक हरकत ने मां का सुहाग उजाड़ दिया। पंजाब के जालंधर के ये घटना हैरान कर सकती है। जालंधर के डिवीजन नंबर चार के इलाके के अवतार नगर में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दीपक पुत्र तीर्थ के रुप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई विजय ने बताया कि दीपक की बेटी कुछ समय पहले इलाके के किसी युवक के साथ चली गई थी। इसकी काफी तलाश की गई थी। वह नहीं मिली थी। इस बारे में स्थानीय थाने में भी रिपोर्ट लिखाई गई थी। शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने दीपक को आकर बताया कि उनकी बेटी की फोटो फेसबुक पर अपलोड है। दीपक ने फेसबुक में देखा कि जो युवक उसकी बेटी ले गया था उसके साथ ही बेटी की शादी की फोटो अपलोड हो गई थी। इस फोटो को देखने के बाद ही दीपक काफी परेशान चल रहा था और दिमाग पर काफी बोझ महसूस कर रहा था। विजय के मुताबिक शुक्रवार रात को भी दीपक काफी गुमसुम था। शनिवार की सुबह को उसकी पत्नी ने देखा कि दीपक फंदे से झूल रहा था। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top