
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। बॉलीवुड की फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण के अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया। अब रानी पद्मावत बनने के बाद दीपिका साल के अंत तक एक और वुमन सेंट्रिक फिल्म करने जा रही हैं। इसमें दीपिका लेडी डॉन की भूमिका में नजर आ सकती हैं।
फिल्म किसकी जिंदगी पर आधारित है।
टेलीग्राफ के मुताबिक दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म जिसे विशाल भारद्वाज बनाने जा रहे हैं लेडी डॉन सपना की जिंदगी पर आधारित है उसमें दीपिका सपना का किरदार निभाएगीं। यह फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन आफ मुंबई'की कहानी से प्रेरित हो कर बनाई जा रही है। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में अपने अभिनय को लेकर बहुत कॉन्सियश हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए दीपिका वर्कशॉप कर रही हैं। फिल्म में बहुत फिजिकल वर्क करना है इसलिए उन्हें लगातार मेहनत करनी है। फिल्म के 2018 के अंत तक रिलीज होने के आसार हैं। आपको बता दे कि दीपिका पादुकोण दूसरी बार हिंदी मीडियम के एक्टर इरफान खान के साथ काम करने जा रही हैं। इससे पहले वो पीकू में भी साथ काम कर चुके हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।