होम जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत बहराइच नगर के मोहल्ला बक्शीपुरा में लाभार्थियों के लिए बनाये गये आवासों का निरीक्षण कर आवासों की गुणवत्ता व लाभार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी.

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण

बहराइच। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत बहराइच नगर के मोहल्ला बक्शीपुरा में लाभार्थियों के लिए बनाये गये आवासों का निरीक्षण कर आवासों की गुणवत्ता व लाभार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी आवासों की गुणवत्ता व लाभार्थियों द्वारा दिये गये फीडबैक पर संतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने गीता देवी, मोनी देवी, अवध कुमार, गीता देवी, रामावती, मंगरे प्रसाद आदि के आवासों का निरीक्षण किया। लाभार्थियो के लिए बनवाये गये आवासों पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने पीओ डूडा को निर्देश दिया कि लाभार्थियों की अवशेष किस्त तत्काल निर्गत किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को सुझाव दिया कि अपने आवास व आवास के आस-पास साफ-सुथरा रखें। कहीं भी जलभराव की स्थिति न आने दें जलभराव से मच्छरजनित संक्रामक रोग फैलने की सम्भावना रहती है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधि.अधि. नगर पालिका पवन कुमार को निर्देश दिया कि जलभराव वाले स्थानों फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव करायें साथ ही नगर के प्रमुख स्थानों, विद्यालयों में डस्टबीन रखवाकर व्यापक प्रचार प्रसार करायें कि कूड़ा आदि डस्टबीन में ही डालें। 

निरीक्षण के दौरान पीओ डूडा संजय कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top