होम बहराइच बेसन के कारखाने में खाद्य विभाग की छापेमारी

राज्यउत्तर प्रदेशअपराध

बहराइच बेसन के कारखाने में खाद्य विभाग की छापेमारी

बेसन के कारखाने में खाद्य विभाग ने छापेमारी की। डेढ़ लाख का माल सीज कर 6 नमूनों को जांच के लिए भेजा प्रयोगशाला।

बहराइच बेसन के कारखाने में खाद्य विभाग की छापेमारी

बहराइच। बेसन के कारखाने में खाद्य विभाग ने छापेमारी की। डेढ़ लाख का माल सीज कर 6 नमूनों को जांच के लिए भेजा प्रयोगशाला।

गोंडारोड स्थित फत्तेपुरा गांव में श्याम टेडर्स के नाम से संचालित बेसन के कारखाने पर खाद्य सुरक्षा औशधि प्रशासन की टीम ने की छापेमारी। कारखाने में फर्जी तरीके से तैयार किये जा रहे बेसन की सामग्री 213 बोरी तैयार पांच क्विंटल चावल का आटा 110 बोरी एप्पल ब्रांड व 103 बोरी हाथी ब्रांड का तैयार बेसन की बोरी को किया सीज। बेसन को कलर करने के लिए रखा गया रंग, एंजल ब्रांड की हल्दी व मिर्च के पाउडर को सीज करते हुये कारखाने के लाइसेंस को किया निरस्त  कारखाने के संचालक को नोटिस देते हुये दोबारा कारखाना न चलाने की दी चेतावनी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top