बहराइच। वृहस्पतिवार दिनांक 13.06.19 को पुलिस अधीक्षक डा०गौरव ग्रोवर के निर्देशन में बहराइच पुलिस के सभी थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों के भीड़ भाड़ वाले इलाकों,होटलो बाजारों,बस स्टेशन आदि जगहों पर पैदल गस्त किया गया,इस दौरान शहरों/ कस्बो के व्यापारपारियो आदि से सम्पर्क स्थापित कर उनके समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई,पटरी पर अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को अतिक्रमण न करने हेतु भी निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र रामगांव में अपर पुलिसअधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह व थानाध्यक्ष रामगांव जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा पैदल गस्त किया गया।
सर्किल क्षेत्र नगर में क्षेत्राधिकारी नगर त्रयम्बक नाथ दुबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0 नगर देवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा शहर क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर जनसामान्य में सुरक्षा का अहसास कराया गया।
वही दूसरी तरफ ट्रैफिक प्रभारी शेषमणि पांडेय के नेतृत्व में, शहर में बेतरतीब ढंग से व नियम के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा वाहनों के विरूद्ध, अभियान चलाया गया। जिसमें 30 ई-रिक्शा/आटो रिक्शा वाहनों का चालान और 4 ई-रिक्शा वाहनों को सीज कर 10,500 रुपया जुर्माना वसूला गया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।