
नई दिल्ली. 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने वैकेंसी निकाली है। महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक का डोमिसाइल रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये वैकेंसी इलेक्ट्रिशियन -lll/इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल सिग्नल एंड टेलीकॉम मेंटेनर (ESTM)- lll के पदों पर निकली है जिसके लिए उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी का इससे अच्छा मौका उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा।
पद का विवरण: इलेक्ट्रिशियन -lll/इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल सिग्नल एंड टेलीकॉम मेंटेनर (ESTM)- lll
कुल पद: 65
शैक्षणिक योग्यता: इलेक्ट्रिशियन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास या एसएसीएलसी सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके साथ ही उनके पास इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन/मैकेनिक एचटी/एलटी इक्यपमेंट और केबल ज्वांटिंग/इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई या सीसीएए होना चाहिए। वहीं ESTM के पद के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास या एसएसीएलसी होना चाहिए और इलेक्ट्रिशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिर/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई या सीसीएए होना चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। पास होने के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा में 50 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी-एनएलसी उम्मीदवारों को मार्क्स में 10 प्रतिशत की छूट दी गई है।
सैलरी: उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल 2 के आधार पर प्रतिमाह सैलरी मिला करेगी।
आवेदन की आखिरी तारीख: 20 अप्रैल, 2018
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।
वेबसाइट: konkanrailway.com
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।