 (11).jpeg)
खुशखबरी! रक्षाबंधन पर बेटियों को फ्री यात्रा के साथ योगी सरकार देगी और भी खास तोहफा
UP: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर यूपी में बेटियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि बेटियों को रक्षाबंधन पर मुफ्त बस यात्रा की सौगात के साथ एक खास तोहफा भी दिया जाएगा। परिवहन निगम की बस में यह पांचवा वर्ष होगा जब रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद महिलाओं को इस सेवा का लाभ मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि भाई-बहन के इस पावन पर्व पर महिलाओं को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा के साथ उपहार में राखी और मास्क भी दिया जाएगा।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा करने का उपहार दिया है। pic.twitter.com/eyIDpN2CcC
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 8, 2021
बता दें कि योगी सरकार रक्षाबंधन से एक दिन पहले 21 अगस्त को मिशन शक्ति के शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं और बेटियों को कई बड़े तोहफे देने की तैयारी में है। इस दौरान सबसे ज्यादा तोहफे महिला पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महिला पुलिसकर्मियों को पुरुष सहकर्मियों की तरह ही बीट पुलिस अधिकारी के रूप में तैनाती का उपहार दिया जाएगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए बालवाड़ी का उपहार भी दिया जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।