
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1जून-7जून 2017
Q1. सबसे प्रतिष्ठित एशिया प्रशांत स्क्रीन पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे दिया गया ?
Ans. राजकुमार राव ।
Q2. किन पूर्वोत्तर राज्यों को पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका परियोजना में सम्मिलित किया गया ?
Ans. मिजोरम ,नागालैंड,त्रिपुरा ,सिक्किम ।
Q3. किस बैंक ने हाल ही में ब्लैकचैन आधारित अंतर्राष्ट्रीय भुगतान सेवा की शुरुआत किया ?
Ans. एक्सिस बैंक ।
Q4. विश्व युवा महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते ?
Ans. पांच ।
Q5. केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बिजली का सबसे अधिक उपयोग किस राज्य किया गया ?
Ans. महाराष्ट्र ।
Q6. किस देश में माउंट अगुंग ज्वालामुखी के पुनःसक्रिय होने के बाद रेड अलर्ट जारी किया ?
Ans. इंडोनेशिया ।
Q7. दुनिया के पहले कृत्रिम बुद्धि वाले राजनीतिज्ञ का क्या नाम रखा गया ?
Ans. सैम ।
Q8. अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेल परिषद के तत्वाधान में 7 वें विश्व सैन्य खेल किस देश में आयोजित किये जाएंगे ?
Ans. चीन ।
Q9. भारत तथा किस देश ने हाल ही में व्यापार, निवेश, ऊर्जा तथा सूचना प्रौद्योगिकी सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग और मजबूत बनाने का निर्णय लिया ?
Ans. फिनलैंड ।
Q10. किस राज्य की कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के बलात्कार दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा का प्रस्ताव पारित किया ?
Ans. मध्य प्रदेश ।
Q11. किस ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में चीनी ताईपे की ताई जू यिंग ने भारत की पी वी सिंधू को पराजित किया ?
Ans. हांगकांग ।
Q12. पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने दो स्वर्ण पदक एवं दो रजत सहित कुल कितने पदक हाल ही में जीते ?
Ans. दस पदक ।
Q13. भारत के किस राज्य में आयोजित एआईबीए विश्व महिला युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत ने पांच स्वर्ण पदक जीते ?
Ans. गुवाहाटी ।
Q14. किस देश की डेमी-ले-नेल-पीटर्स ने मिस यूनिवर्स-2017 का ख़िताब जीता ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका ।
Q15. सरकार द्वारा गठित 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. एन के सिंह को ।
Q16. दो-दिवसीय भारत-म्यांमार मीडिया इंटरैक्शन कार्यक्रम का उदघाटन किस राज्य में हुआ ?
Ans. इम्फाल ।
Q17. किस राज्य सरकार ने मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मछली तलाव योजना शुरुआत की है ?
Ans. ओडिशा ।
Q18. एफ 1 अबू धाबी ग्रांड प्रिक्स का विजेता किसे घोषित किया गया ?
Ans. वाल्टेरी बाटास ।
Q19. ओडिशा सरकार द्वारा 'मछली तलाव योजना' योजना के लिए कितना बजट आवंटित करने की घोषणा हुई ?
Ans. 96 करोड़ रुपये ।
Q20. भारत के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय अम्बेडकर सम्मेलन का उदघाटन किस राज्य में किया ?
Ans. दिल्ली ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।