हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 8जून-14जून 2017
Q1. किस देश ने भारत के साथ हाल ही में व्यापक आतंकवाद विरोधी समझौता किया ?
Ans. रूस ।
Q2. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने किस देश के प्रोफेसर हिरोशी मारुई को तीसरे प्रतिष्ठित आईसीसीआर भारतविद् पुरस्कार से सम्मानित किया ?
Ans. जापान ।
Q3. किस भारतीय महिला को विश्व स्वास्थ्य संगठन का उपमहानिदेशक नियुक्त किया गया ?
Ans. सौम्या स्वामीनाथन ।
Q4. आइसीसी ने किस देश के ऑलराउंडर दसुन शनाका को नागपुर टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में जुर्माना लगाया ?
Ans. श्रीलंका ।
Q5. किस देश के कानून मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया ?
Ans. पाकिस्तान ।
Q6. हैदराबाद के नगोले और मियापुर के बीच कितने किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हुई ?
Ans. 30 किलोमीटर ।
Q7. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रदत्त शक्तियों के तहत सरकार ने 15 वें वित्त आयोग का गठन किया है ?
Ans. अनुच्छेद 280 (1) में ।
Q8. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किस वरिष्ठ नौकरशाह को जी-20 वार्ता हेतु भारत का शेरपा चयनित किया गया ?
Ans. शक्तिकांत दास को ।
Q9. भारत और किस देश ने हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किया ?
Ans. यूनान ।
Q10. भारत और किस देश ने आतंकवाद विरोधी समझौते पर हाल ही में हस्ताक्षर किये ?
Ans. रूस ।
Q11. भारत के किस खिलाड़ी नें 18वां विश्व स्नूकर खिताब जीता ?
Ans. पंकज आडवाणी ।
Q12. देश के किस शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी को व्यक्तिगत खेल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया ?
Ans. किदांबी श्रीकांत ।
Q13. किस राज्य की सरकार ने 'फिश पौंड योजना' का शुभारम्भ किया ?
Ans. ओडिशा ।
Q14. भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश के साथ नशीले पदार्थ एवं मानव तस्करी और आर्थिक अपराधों पर रोकथाम हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया ?
Ans. रूस ।
Q15. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प किस कार्यक्रम में भाग लेने हैदराबाद पहुंची?
Ans. वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन ।
Q16. कर्ज अदायगी मामले में अनिल अंबानी के खिलाफ हाल ही में चीन के किस बैंक ने कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में याचिका दायर किया ?
Ans. चाइना डेवलपमेंट बैंक ।
Q17. न्यूजर्सी के होबोकेन शहर के मेयर के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. रविंदर भल्ला ।
Q18. किस राज्य सरकार द्वारा बनाई गई बालू-पत्थर उत्खनन की नई नियमावली पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया ?
Ans. बिहार ।
Q19. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दिया जाने वाला भत्ता कितने गुना बढ़ाकर 4,500 रुपये मासिक कर दिया गया ?
Ans. दो गुना ।
Q20. इंडिया इंटरनेशनल सीरिज के फाइनल में खिताब जीतने वाले खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हाल ही में कौन सा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता ?
Ans. तीसरा ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।