
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 22मार्च -28मार्च 2017
Q1. किस देश के मुख्य न्यायधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया ?
Ans. बांग्ला देश ।
Q2. भारत के किस राज्य के तंजावर जिले में 600 वर्ष पुराने मंदिर की खुदाई में पंचलोहा से बनी 14 प्रतिमाये प्राप्त हुई ?
Ans. तमिलनाडु ।
Q3. किस हेलीकाप्टर यूनिट को राष्ट्रपति मानक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा हुई ।
Ans. 117 हेलीकाप्टर यूनिट ।
Q4. भारत के किस राज्य में मौखिक चिकित्सा के माध्यम से हेपेटाइटिस सी के रोगों का उपचार किया जायेगा ?
Ans. हरियाणा ।
Q5. किस अंतरास्ट्रीय वित्तीय संस्था ने पूर्वोत्तर परियोजना के लिए 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की ?
Ans. इंटरनेशनल फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ।
Q6. रास्ट्रीय परिक्षण एजेंसी को किस अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया ?
Ans. भारतीय सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 ।
Q7.रास्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की अध्यक्षता हेतु किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. जे पी वेंकट राम रेड्डी ।
Q8. कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के किस संस्करण का उद्घाटन हाल ही में किया गया ?
Ans. 23 वें ।
Q9. सामाजिक न्याय के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संगठन 2017 को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड दिए जाने की घोषणा हुई ?
Ans. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) ।
Q10. किस बैंक को कुवैत, सिंगापुर में कार्यालय खोलने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली ?
Ans. फेडरल बैंक ।
Q11. भारत ने किस देश के साथ नई दिल्ली में वार्षिक मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लिया ?
Ans. कनाडा ।
Q12. किस भारतीय खिलाडी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में विश्व ख़िताब जीता ?
Ans. पंकज अडवाणी ।
Q13. किस बैंक ने विमान कंपनी एयर इंडिया को प्रतिदिन के कार्य हेतु 1500 करोड रु०का ऋण प्रदान किया ?
Ans. बैंक ऑफ़ इंडिया ।
Q14. किस देश ने सभी प्रकार के स्वाचालित हथियारो के लाईसेन्स निरस्त करने की घोषणा की ?
Ans. पाकिस्तान ।
Q15. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति हेतु किस योजना की मंजूरी प्रदान की ?
Ans. रास्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम ।
Q16. भारत-कनाडा के मध्य वार्षिक मंत्रीस्तरीय सवाद का आयोजन किस राज्य में आयोजित हुआ ?
Ans. नयी दिल्ली ।
Q17. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार महिला सुरक्षा हेतु भारत के किस राज्य को सबसे श्रेस्ठ घोषित किया ?
Ans. गोवा ।
Q18. भारत के किस राज्य को महिला सुरक्षा हेतु महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पीछे है ?
Ans. बिहार ।
Q19. वोडाफ़ोन इंडिया और आईडिया सेल्युलर दोनों ने अपने दूरसंचार टावर कारोबार किस कंपनी को देने का निर्णय किया ?
Ans. एटीसी टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर ।
Q20. यूजीसी ने हाल ही में कितने शिक्षण संस्थानों की "विश्वविद्यालय "उपाधि को समाप्त करने का आदेश दिया ?
Ans. 123 ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।