होम दो-दिवसीय ‘डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन

राज्यउत्तर प्रदेश

दो-दिवसीय ‘डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन

दो-दिवसीय ‘डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन

दो-दिवसीय ‘डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव का भव्य समापन

लखनऊ, 26 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय ‘डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल मूट कोर्ट कान्क्लेव’ का भव्य समापन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। इस अनूठे आयोजन में प्रख्यात विधि विशेषज्ञों ने छात्रों को अपने अनुभवों से रूबरू कराने के साथ ही उन्हें कानूनी पहलुओं की बारीकियों से अवगत कराया तो वहीं दूसरी ओर प्रतिभागी छात्रों ने कानून के ज्ञान, तर्कशक्ति, विष्लेषणात्मक क्षमता व अभिव्यक्ति क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।प्रतियोगिता में एम आर जयपुरिया स्कूल, लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज, लामार्टिनियर ब्वाएज कालेज, डेलही पब्लिक स्कूल एल्डिको, गुरूकुल एकेडमी समेत सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

            आज सम्पन्न हुए समापन समारोह में प्रतिभागी छात्र टीमों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मेजबान सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ‘बेस्ट टीम’ का खिताब अपने नाम किया जबकि सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की छात्र टीम रनर-अप रही। सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्र अमीश गाँधी एवं अलीगंज प्रथम कैम्पस की छात्रा तृषा सिंह को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित न्यायविद् व विधि विशेषज्ञों सुश्री सुचिता शुक्ल, सुश्री साक्षी यादव, श्री कृष्णम पाण्डेय एवं सुश्री अगाथा शुक्ला ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कान्क्लेव की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने गणमान्य अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top