लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानों में जन्माष्टमी पर रोक लगाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि की जब सड़क पर नमाज नहीं रोक सकते तो थानों में जन्माष्टमी पर कैसे रोक लगाई जा सकती है जिसके बाद अखिलेश यादव का यह बयान आया है | उन्होंने कहा कि कभी भी उनके द्वारा जन्माष्टमी पर थानों में कार्यक्रम पर रोक नहीं लगाई गई थी | और साथ में ये भी कहा कि सरकार को गायों के बारे में सोचना चाहिए | गाएँ मर रही है लेकिन सरकार को गायों की चिंता नहीं है |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।