
सीरियल Kisser नाम से फेमस बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी जल्द कई अलग तरह की फिल्मों में नजर आएंगे. इमरान हाशमी इससे पहले अजय देवगन के साथ बादशाहो में नजर आ चुके हैं. इसके बाद इमरान हाशमी अब चीट इंडिया नाम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं I
इसी कड़ी में इमरान हाशमी को एक और फिल्म मिल गई है, जो कि उनके द्वारा निभाए किरदारों में सबसे अलग है. इमरान हाशमी ने फिल्म 'फादर्स डे' साइन की है, जिसमें वह सूर्यकांत भांडे पाटिल की भूमिका में नजर आएंगे. पुणे के सिविल इंजीनियर सूर्यकांत पाटिल एक जासूस थे I
आपको बता दें, सूर्यकांत भांडे पाटिल एक ऐसे जासूस रहे हैं, जिन्होंने बिना पैसे लिए बच्चों के अपहरण से संबंधित 120 मामले सुलझाए थे. इमरान हाशमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हेंडल के जरिए सोमवार को इस फिल्म का ऐलान किया है. खास बात यह है कि वह इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं I
इमरान हाशमी ने अपने ट्विटर पर लिखा, "सूर्यकांत भांडे पाटिल, जो भारत के शीर्ष जासूस हैं और जिन्होंने बच्चों के अपहरण संबंधी 120 मामलों को सुलझाया है, उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'फादर्स डे' के ऐलान करने को लेकर उत्साहित हूं I
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।