
कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत और बैंकिंग सिस्टम की लापरवाही के चलते देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक को 11500 करोड़ का चूना लगा है। PNB में हुए इस घोटाले की खबर के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि PNB के ग्राहक अपने अकाउंट से 3000 रुपए से ज्यादा कैश नहीं निकाल पाएंगे हैं।
क्या है PNB स्कैम पर वायरल मैसेज-
11500 करोड़ रुपए के PNB स्कैम के बाद यह मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि RBI ने PNB के सभी बैंक अकाउंट्स को सीज कर दिए है और खाताधारक अपने अकाउंट से 3000 रूपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे।
इस संदेश में ये भी कहा जा रहा है कि लोग PNB के चेक स्वीकार न करें। इस वायरल मैसेज से लेकर लोग काफी परेशान हो रहे है। आपको बता दें कि देशभर में PNB के करीब 10 करोड़ खाताधारक है। ऐसे में ये संदेश काफी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
क्या है VIRAL मैसेज की सच्चाई -
बता दें कि ये मैसेज पूरी तरह से झूठ साबित हुआ है। RBI ने इस तरह का कोई भी एक्शन नहीं लिया है। PNB के किसी भी एकाउंट को सीज नहीं किया गया है। वहीं कैश निकासी को लेकर भी कोई पाबंदी नहीं है। PNB खाताधारक पहले की तरह ही अपन अकाउंट से लेन-देन कर सकते है। इसलिए इस झूठे वायरल मैसेज पर बिल्कुल भी भरोसा न करें।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।