होम दलित महापुरुषों के नाम पर BJP के किए जा रहे आयोजन सिर्फ दिखावा : मायावती

उत्तर प्रदेश

दलित महापुरुषों के नाम पर BJP के किए जा रहे आयोजन सिर्फ दिखावा : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दलित महापुरुषों के नाम पर बीजेपी के किए जा रहे आयोजन सिर्फ दिखावा हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में धन्नासेठों के अलावा और किसी का भला नहीं हुआ है.मायावती ने कहा कि देश की जनता समझ गई है कि बीजेपी के नेता दोहरे चरित्र वाले हैं.

दलित महापुरुषों के नाम पर BJP के किए जा रहे आयोजन सिर्फ दिखावा : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 'दलित महापुरुषों के नाम पर बीजेपी के किए जा रहे आयोजन सिर्फ दिखावा हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में धन्नासेठों के अलावा और किसी का भला नहीं हुआ है'.मायावती ने कहा कि 'देश की जनता समझ गई है कि बीजेपी के नेता दोहरे चरित्र वाले हैं. बीजेपी की जुमलेबाजी और वादा खिलाफी को जनता समझ चुकी है' |

मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. सर्व समाज का शिक्षित वर्ग आज हताश है. बसपा सुप्रीमो ने राफेल डील पर हमला बोलते हुए कहा कि राफेल डील पर सरकार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई है. राज्यों में चुनाव को आते देख केंद्र सरकार अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश में है |

मायवती ने कहा कि 'बीजेपी ने किसानों और बेरोजगारों से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया. नोटबंदी से देश में पहली बार आर्थिक इमरजेंसी लगाई गई. मायावती ने कहा कि काले धन पर रोक और विदेश में जमा देश का पैसा वापस लाने जैसा कोई वादा पूरा नहीं किया गया. बीजेपी को नोटबंदी के फैसले पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए |'

वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि का एंटी रोमियो स्क्वाड सिर्फ हवा-हवाई बन गया है. प्रदेश के महिला संरक्षण गृहों में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं |

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को राजधानी स्थित बीएसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं मयावती ने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही बीएसपी महागठबंधन में शामिल होगी |

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top