होम 500 और 1000 नोट के चलते बाहुबली के प्रॉड्यूसर के घर पर आयकर का छापा

बॉलीवुड

500 और 1000 नोट के चलते बाहुबली के प्रॉड्यूसर के घर पर आयकर का छापा

बाहुबली के प्रॉड्यूसर के घर पर हाल ही में आयकर के अधिकारियों ने छापा मारा है। खबर है कि हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने वितरकों से अडवांस के रूप में पैसे लिए थे इसी के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा है।

500 और 1000 नोट के चलते बाहुबली के प्रॉड्यूसर के घर पर आयकर का छापा

बाहुबली के प्रॉड्यूसर के घर पर हाल ही में आयकर के अधिकारियों ने छापा मारा है। खबर है कि हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने वितरकों से अडवांस के रूप में पैसे लिए थे इसी के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा है।

खबरों के मुताबिक बाहुबली के निर्माता सोभू यरलागद्दा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस घर और प्राइवेट प्रॉपर्टी पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। खबरों की मानें तो उनके यहां 500 और 1000 के करीब 60 करोड़ नोट थे।

बता दें कि प्रभाष अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबती की अहम भूमिकाओं वाली यह फिल्म पिछले वर्ष अगस्त में दुनिया भर के करीब 4000 स्क्रीन पर तेलुगू तमिल हिन्दी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई थी। और 2017 में बाहुबली 2 भी रिलीज़ होगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top