होम तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनॉमिक सम्मेलन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न

युवाशिक्षा

तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनॉमिक सम्मेलन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनॉमिक सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2021’ आज सम्पन्न हो गया।

तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनॉमिक सम्मेलन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न

लखनऊ, 30 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनॉमिक सम्मेलन ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2021’ आज सम्पन्न हो गया। आज सायं ऑनलाइन सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच देश-विदेश के विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में श्रीलंका, नेपाल, आस्ट्रेलिया, मॉरीशस, बांग्लादेश, पाकिस्तान एवं भारत के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

आज पुरस्कार वितरण समारोह में पाकिस्तान के स्कूल ऑफ इण्टरनेशनल स्टडीज इन साइन्स एण्ड आर्टस, लाहौर की छात्र टीम को जूनियर वर्ग की साउण्ड ऑफ साइलेन्स (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार से नवाज गया तो वहीं दूसरी ओर लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ की छात्र टीम ने एड-गुरू (एडवर्टीजमेन्ट) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। इसी प्रकार, बी-प्लान (सृजनात्मक बिजनेस प्लान) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ के वर्णित पाण्डेय एवं रोनित सिंह को, बिग फाइट (भाषण) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ के एस.एम. अयार रिजवी को,  फिनटून्स (फाइनेन्शियल कार्टून) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, जगदीशपुर की अनन्या पाण्डेय को एवं इन्टरप्रिन्योर एक्सप्रेशन्स (भाषण) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की मान्यता चतुर्वेदी को मिला।

यह भी पढ़ें : प्रगति छात्रवृति योजना 2021 के तहत लड़कियों को मिलेंगे 30000 रुपये, जाने क्या है यह योजना और कैसे करें आवेदन

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रतिभागी छात्रों को विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन युवा पीढ़ी का रुझान सम्पूर्ण मानवता के कल्याण हेतु प्रेरित करने में निश्चित ही सफल हुआ है। समारोह के अन्त में ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2021’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने देश-विदेश के सभी प्रतिभागी छात्रों व उनके शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षा द्वारा हमें ऐसे बीज बोने है जिससे आर्थिक समानता पर आधारित एवं एकता व शान्ति से परिपूर्ण एक नया समाज गठित हो सके।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top