
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान के सत्ता में रहते कश्मीर के बाद मुजफ्फराबाद का भी बच पाना मुश्किल है। भुट्टो ने पीएम इमरान खान पर हमला बोला है। बिलावल ने पाकिस्तान में प्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘हम भारत को धमकी देते थे कि उनसे कश्मीर छीन लेंगे। लेकिन इमरान खान की सरकार में ऐसे हालात बन गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाना पड़ेगा।’
बिलावल ने कहा कि आप आराम से सोते रहे और मोदी ने कश्मीर छीन लिया। पहले हम कश्मीर पर प्लान बनाते थे कि श्रीनगर को कैसे लिया जाए लेकिन अब सेलेक्टेड पीएम इमरान खान के चलते हालात बन गए हैं कि हमें सोचना पड़ रहा है कि मुजफ्फराबाद कैसे बचाएंगे?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 कमजोर होने के बाद से पाकिस्तान आतंकी मंसूबों को जोरदार झटका लगा है। पाकिस्तान इस मामले को जोर-शोर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठा रहा है लेकिन उसे हर ओर से निराशा ही हाथ लगी और उनके समर्थन में कोई भी देश नहीं खड़ा हुआ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।