वडोदरा. गुजरात की वडोदरा पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। उसने ट्रैफिक को लेकर एक सोशल कैंपन शुरू किया है, जिसमें अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर की आंख मारने वाली तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों को ट्रैफिक के लिए अवेयर किया जा रहा है। प्रिया की आंख मारने वाली तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया है कि - 'हादसे पलक झपकते ही होते हैं। बिना किसी भटकाव के सावधानी से गाड़ी चलाएं।' ट्रैफिक पुलिस ने #TrafficEkSanskar हैशटैग का उपयोग किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसी तरह एक अन्य तस्वीर में #PoliceGalatFehmi हैशटैग के साथ सलमान खान की फोटो इस्तेमाल कर लिखा गया है कि 'हम तुम में इतना छेद करेंगे की कन्फ्यूज हो जाओगे।' वहीं अभिनेता अजय देवगन की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि - 'पुलिसवालों से ना दोस्ती अच्छी ना, दुश्मनी।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वडोदरा पुलिस के ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों को क्रिएटिव एजेंसी ने बनाया है। पुलिस विभाग का कहना है कि फिल्मी डॉयलॉग या पात्रों पर आधारित इन क्रिएटिव्स में लिखे संदेश छोटे और प्रभावित करने वाले हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।