आखिरकार सरकार गठन को लेकर सारे संशय मिट गए। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब फिर से जम्मू कश्मीर में राज करेगी। इस बात को लेकर सारी अटकलों पर महबूबा मुफ्ती ने पाबंधी लगा दी है और सरकार बनाने पर हामी भर दी है।
उन्होंने कुपवाड़ा में एक बैठक के दौरान कहा, ‘मेरे पिता का फैसला आखिरी फैसला है, मुफ्ती साहिब का फैसला पत्थर की लकीर है।’ महबूबा ने कहा,‘मैं कुर्सी पर बैठुंगी लेकिन अपने लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए।’ उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी कि मेरे पिता का फैसला गलत हो जाए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।