
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम की एक बैंक से भारी लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस 4 आतंकवादियों ने बडगाम की एक बैंक शाखा पर हमला कर 12 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। फिलहाल आतंकियों का कोई सुराख नहीं चल सका है। पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान जारी है।
खबरों के मुताबिक दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि नोटबंदी ने आतंकियों की कमर टूट चुकी है। उनके पास जितने भी फंड थे सब कूड़ा हो चुके है इसलिए अब वे लोग अपने फंड को फिर से भरने के लिए लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।