
गाज़ियाबाद : NEET 2021 के रिजल्ट में , गाज़ियाबाद स्थित संस्थान विजडम इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेशल स्टडीज में पढने वाले मात्र 75 छात्रों में से 25 छात्रों का सुनिश्चित चयन ! शानदार NEET स्कोर प्राप्त करने वाले 7छात्र 600+, 11छात्र 590+, 16 छात्र 580+, इस रिजल्ट की मुख्य विशेषता ये भी रही कि शत प्रतिशत छात्र जो इसके पहले भी NEET की परीक्षा दे चुके थे उन सभी के प्राप्तांको में 150 से लेकर 400 अंको तक की वृद्धि हुई है. ध्यान रहे ऐसा हर छात्र के साथ हुआ है.
इस देश में शिक्षा की एक ऐसी क्रांति शुरू हो चुकी है जहाँ पर NEET एवं JEE की आवासीय कोचिंग देने वाली संस्था विजडम इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेशल स्टडीज NEET छात्र द्वारा किसी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में और JEE छात्रो द्वारा NITs एवं IITs में सिलेक्शन के बाद ही academic फीस ली जाती है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।