भारत को पहली पारी में 188 रनों प्राप्त हुए थे इसीलिए न्यूजीलैंड को यह टेस्ट जीतने के लिए 376 रन का लक्ष्य मिला है । न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट, हेनरी, सैंटनर ने बड़ी भूमिका निभाई और तीन-तीन विकेट लिए और भारतीय पारी को 263 रनों के स्कोर पर रोक दिया गया | भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (82) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । साहा ने नाबाद अर्धशतक (58) लगाया।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी हुई और लंच तक बिना विकेट खोए 55 रन जोड़ लिए, लेकिन लंच के बाद गुप्टिल (24), निकोल्स (24) और रॉस टेलर (4) के विकेट गिर जाने से न्यूजीलैंड टीम दबाव में आ गई। लाथम की इस खेल में बड़ी भूमिका है लाथम ने एक छोर मजबूती संभाले रखा था, लेकिन 74 रनों के निजी स्कोर पर वे भी अश्विन का शिकार बन गए। लाथम के आउट होते ही न्यूजीलैंड की पारी संकट में आ गई। और न्यूजीलैंड का स्कोर 141/4 ही रह गया |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।