होम Noida News: सोशल मीडिया पर लड़की बनकर ठगी करने वाले 2 ठग गिरफ्तार, ₹4.5 लाख की ठगी का खुलासा

राज्यउत्तर प्रदेशअपराध

Noida News: सोशल मीडिया पर लड़की बनकर ठगी करने वाले 2 ठग गिरफ्तार, ₹4.5 लाख की ठगी का खुलासा

Noida News: ग्रेटर नोएडा में सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर शादी का झांसा देने और लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है।

Noida News: सोशल मीडिया पर लड़की बनकर ठगी करने वाले 2 ठग गिरफ्तार, ₹4.5 लाख की ठगी का खुलासा

ग्रेटर नोएडा में सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर शादी का झांसा देने और लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल ये वारदातों को अंजाम देने में करते थे।

कैसे फंसाते थे शिकार?

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर मानसी, संजू और नंदनी जैसे नामों से फर्जी महिला प्रोफाइल बनाईं और खुद को अविवाहित बताकर पीड़ित से संपर्क किया।
धीरे-धीरे भावनात्मक जुड़ाव बनाकर उन्होंने पीड़ित से शादी का वादा किया और फिर मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट और शादी की तैयारी के नाम पर ₹4.5 लाख रुपये वसूल लिए।

धमकी देकर वसूले और पैसे

जब पीड़ित ने शादी की बात आगे बढ़ाई, तो आरोपियों ने खुद को उन फर्जी लड़कियों का भाई बताकर जेल भिजवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। डराकर उन्होंने पीड़ित से अतिरिक्त ₹20,000 और वसूल लिए।

शिकायत और गिरफ्तारी

पीड़ित की शिकायत पर 5 जुलाई 2025 को सूरजपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को जांच में लगाया गया। तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

एडीसीपी हृदेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इनका नेटवर्क किसी बड़े साइबर ठगी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है और अन्य पीड़ितों की पहचान भी की जा रही है

इस घटना से सबक लेते हुए, सोशल मीडिया पर अपरिचित लोगों से व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें, खासकर जब बात पैसे या शादी जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों की हो।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top