होम PM Modi at BRICS Summit: पहलगाम आतंकी हमला मानवता पर आघात, आतंक के खिलाफ एकजुट हों, BRICS समिट में बोले पीएम मोदी

समाचारदेशविदेश

PM Modi at BRICS Summit: पहलगाम आतंकी हमला मानवता पर आघात, आतंक के खिलाफ एकजुट हों, BRICS समिट में बोले पीएम मोदी

PM Modi at BRICS Summit: पहलगाम आतंकी हमला मानवता पर आघात, आतंक के खिलाफ एकजुट हों, BRICS समिट में बोले पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को सिर्फ भारत नहीं...

PM Modi at BRICS Summit: पहलगाम आतंकी हमला मानवता पर आघात, आतंक के खिलाफ एकजुट हों, BRICS समिट में बोले पीएम मोदी

PM Modi at BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला करार दिया। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक मंच से दुनिया को एकजुट होने का आह्वान किया।

आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती: पीएम मोदी

ब्रिक्स देशों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

“जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी मानवता के खिलाफ है।”

उन्होंने कहा कि आतंकवाद आज मानवता के सामने सबसे गंभीर चुनौती बन चुका है, और इससे निपटने के लिए ब्रिक्स जैसे मंचों पर एकजुट व स्पष्ट रुख अपनाना होगा।

आतंक के समर्थन पर दोहरा रवैया नहीं चलेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों को खारिज करते हुए कहा,

“आतंकवाद जैसे विषय पर दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं है। यदि कोई देश प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इसका समर्थन करता है, तो उसे इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए।”

BRICS घोषणापत्र में भारत के साथ एकजुटता

ब्रिक्स सम्मेलन के घोषणापत्र में भी पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की गई। साथ ही सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों से भारत के मुकाबले को लेकर सदस्य देशों की सहमति भी दर्शाई गई।

भारत की प्रतिबद्धता– शांति और कूटनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन के ‘शांति और सुरक्षा तथा वैश्विक शासन में सुधार’ सत्र को संबोधित करते हुए भारत की नीति को दोहराया। उन्होंने कहा,

“विश्व शांति और सुरक्षा हमारे साझा हितों और भविष्य की नींव हैं। भारत शांति और भाईचारे के मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि भारत संवाद और कूटनीति के ज़रिए वैश्विक संघर्षों के समाधान का पक्षधर है।

सहयोगी देशों का आभार और आतंक के खिलाफ अपील

विदेश मंत्रालय ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले की निंदा करने और भारत के साथ एकजुटता दिखाने पर ब्रिक्स देशों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाने की अपील की।

पहलगाम हमले की वैश्विक मंच पर चर्चा और BRICS सदस्यों की एकजुटता यह दर्शाती है कि भारत अब आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक सहमति की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहा है। पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश है— आतंक के खिलाफ लड़ाई में अब तटस्थ रहना विकल्प नहीं रह गया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top