
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर हमला बोला है।
मायावती ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-
इस चुनाव में पीएम मोदी की सरकार हार रही है। ऐसा लगता है कि अब RSS ने भी उनका समर्थन करना बंद कर दिया है। चुनावी वादों के पूरे ना होने और जनता के बीच असंतोष को देखते हुए स्वयंसेवक भी काम को आगे बढ़ाते नहीं दिख रहे। इससे मोदी नर्वस हो गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा- जनता को बरगलाने के लिए देश ने अब तक कई नेताओं को सेवक, मुख्य सेवक, चायवाला और चौकीदार आदि के रूप में देखा है. अब देश को संविधान की सही कल्याणकारी मंशा के हिसाब से चलाने वाला शुद्ध पीएम चाहिए। जनता ने ऐसे दोहरे चरित्रों आदि से बहुत धोखा खा लिया है, अब आगे धोखा खाने वाली नहीं है।
कल मायावती ने PM मोदी पर उनकी पत्नी को लेकर निशाना साधा है, मायावती ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से पत्नी को छोड़ दिया।
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा- "ये दूसरों की बहन-बेटियों की इज़्ज़त करना क्या जानें, जब ये अपने राजनीतिक स्वार्थ में ख़ुद की बेकसूर पत्नी तक को भी छोड़ चुके हैं।"
"बीएसपी सुप्रीमो ने पूरे देश की महिलाओं से अपील की कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट ना करें।"
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।