होम Pak ने 87 भारतीय मछुआरे को किया रिहा

देश

Pak ने 87 भारतीय मछुआरे को किया रिहा

पाकिस्तान ने जल सीमा के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मछुआरों में 87 मछुआरों को सदभावना के तहत आज रिहा कर दिया । पाकिस्तान की एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने कराची के लांधी जेल अधीक्षक शाकिर शाह के हवाले से बताया कि पाकिस्तान की जेल में लगभग 536 भारतीय मछुआरे हैं और उनमें से 87 को आज

Pak ने 87 भारतीय मछुआरे को किया रिहा

पाकिस्तान ने जल सीमा के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मछुआरों में 87 मछुआरों को सदभावना के तहत आज रिहा कर दिया । पाकिस्तान की एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने कराची के लांधी जेल अधीक्षक शाकिर शाह के हवाले से बताया कि पाकिस्तान की जेल में लगभग 536 भारतीय मछुआरे हैं और उनमें से 87 को आज रिहा किया गया जबकि 20 मार्च को 86 अन्य भारतीय मछुआरों को भी रिहा किया जाएगा। रिहा किए गए भारतीय मछुआरे ढाई साल से लांधी के जेल में बंद थे । 

इन्हें इनके दस्तावेंजों का सत्यापन करने के बाद वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा । परोपकारी संस्था ईधी फाउंडेशन के फैसल ईधी ने मछुआरों के लिए रेल यात्रा का प्रबंध किया और उन्हें कुछ नकद एवं उपहार भी दिए । अरब सागर में दोनों देशों के बीच जल सीमा का स्पष्ट निर्धारण नहीं होने के कारण भारत और पाकिस्तान द्वारा मछुआरों की गिरफ्तारियां होती रहती हैं । लेकिन फिर भी दोनों देश सदभावाना के तहत एक दूसरे के मछुआरों को रिहा करते रहते हैं। पिछले सप्ताह भी पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा बलों ने 20 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार करने के अलावा उनके चार नावों को भी जब्त कर लिया था।  

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top