होम #पाकिस्तान चुनाव, इमरान की 92,891 वोटों से हुयी जीत और हाफिज की करारी हार

विदेश

#पाकिस्तान चुनाव, इमरान की 92,891 वोटों से हुयी जीत और हाफिज की करारी हार

इमरान खान NA-53 इस्लामाबाद 2 सीट पर 92,891 वोटों से जीत गए हैं इमरान खान की जीत पर उनकी पहली पत्नी जेमिमा ने बधाई दी है. जेमिमा ने लिखा है- अपमान, और बलिदान के 22 साल बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले पीएम हैं. यहा विश्वास और हार को स्वीकार न करने का एक अविश्वसनीय सबक है I

#पाकिस्तान चुनाव, इमरान की 92,891 वोटों से हुयी जीत और हाफिज की करारी हार

इमरान खान NA-53 इस्लामाबाद 2 सीट पर 92,891 वोटों से जीत गए हैं I

इमरान खान की जीत पर उनकी पहली पत्नी जेमिमा ने बधाई दी है. जेमिमा ने लिखा है- अपमान, और बलिदान के 22 साल बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले पीएम हैं. यहा विश्वास और हार को स्वीकार न करने का एक अविश्वसनीय सबक है I

  • इस्लामाबाद सीट से जीते इमरान खान
  • पीटीआई 118 सीटों पर आगे
  • पीएमएल-एन 61 और पीपीपी 40 सीटों पर आगे
  • हाफिज सईद की पार्टी की करारी हार 


पाकिस्तान चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि सेना ने शुरू से ही इमरान खान का समर्थन किया है, इसमें कुछ नया नहीं है. इमरान खान हमेशा से मिलिट्री के उम्मीदवार रहे हैं I

पाकिस्तान आम चुनाव के शुरुआती रुझानों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बढ़त मिलने से यहां शेयर बाजार में गुरुवार सुबह तेजी देखी गई. "जियो न्यूज" की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में लगातार दूसरी बार लोकतांत्रिक सरकार के चुनाव के लिए हुए मतदान के एक दिन बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में उछाल देखा गया. कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई) 767 अंक बढ़कर 42,106 अंक पर पहुंच गया। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top