होम रैली में हुई घायल लड़की को PM मोदी ने दिया ऑटोग्राफ, मिलने लगे शादी के ऑफर

देश

रैली में हुई घायल लड़की को PM मोदी ने दिया ऑटोग्राफ, मिलने लगे शादी के ऑफर

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में PM मोदी की रैली में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमे टैंट के गिर जाने से कई लोग घायल हो गए. इन्हीं में से एक 19 साल की युवती भी है जो रैली में शामिल हुई थी और टेंट गिरने से घायल हो गई. इस युवती का नाम "रीता मुडी" भी है.

रैली में हुई घायल लड़की को PM मोदी ने दिया ऑटोग्राफ, मिलने लगे शादी के ऑफर

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में PM मोदी की रैली में एक बड़ा हादसा हुआ था,  जिसमे टैंट के गिर जाने से कई लोग घायल हो गए. इन्हीं में से एक 19 साल की युवती भी है जो रैली में शामिल हुई थी और टेंट गिरने से घायल हो गई. इस युवती का नाम "रीता मुडी" भी है. इस हादसे के बाद नरेंद्र मोदी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने रीता को भी ऑटोग्राफ दिया था I

 

PM मोदी के साथ रीता की ऑटोग्राफ लेते हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद रीता इतनी पॉपुलर हो गई कि पिछले 10 दिनों में उनके लिए शादी के 2 रिश्ते भी आ चुके हैं. रीता अपने कॉलेज के साथ ही अपने इलाके की सेलिब्रिटी बन गयीं है I

मीडिया से बातचीत के दौरान रीता ने कहा ‘जब PM मोदी हादसे में घायल लोगों को देखने अस्पताल आए थे, तो उसने PM मोदी से कहा था कि वह उन्हें देखकर काफी खुश है.इसके बाद मैंने उनसे ऑटोग्राफ देने का आग्रह किया. पहले तो प्रधानमंत्री थोड़ा झिझके, लेकिन बाद में मेरे आग्रह पर उन्होंने मुस्कुराते हुए ऑटोग्राफ दिया.अपने ऑटोग्राफ के साथ PM मोदी ने लिखा कि “रीता मुडी तुम सुखी रहो, नरेंद्र मोदी I

रीता ने बताया की जब अस्पताल में घायलों से मिलने PM पहुंचे तो उसने PM मोदी से ऑटोग्राफ देने की विनती जिसे मानते हुए PM ने ऑटोग्राफ दिया. रीता कहती हैं की शायद सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद वो फेमस हुई हैं और उनके लिए रिश्ते भी आ रहे हैं I

हालांकि उन्होंने कहा की वो अभी आगे और पढ़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें ख़ुशी है कि उनके लिए जो रिश्ते आये वो सब बिना दहेज शादी करने को तैयार हैं I

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top