
रायबरेली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज 2 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे हुए हैं। वे सुबह 10 बजे लखनऊ पहुंचे राहुल गांधी रायबरेली होते हुए अमेठी के निकल गए। इस बीच अमेठी के अपने सफर के दौरान राहुल गांधी ने निगोहां में एक ढाबे पर चाय-समोसे खाए और कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया। वहीं राहुल गांधी ने रायबरेली के बछरावां में रुक कर हनुमान मंदिर भी गए।
राहुल गांधी के अमेठी दौरे में कांग्रेस सांसद राज बब्बर, अखिलेश सिंह समेत कई नेता मौजूद थे। इस बीच अमेठी जाते हुए रास्ते में उनका काफिला रायबरेली पहुंचा, यहां भी उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। इस बीच अमेठी के अपने सफर के दौरान राहुल गांधी ने निगोहां में एक ढाबे पर चाय-समोसे खाए और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आपको बता दें कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला अमेठी दौरा है। जहां उनके स्वागत के लिए अमेठी में कार्यकर्ताओं ने खास उत्साह दिखा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।