बड़े पर्दे पर सबसे चहेती मां रह चुकीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बीती रात को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। फैन्स के अलावा फिल्मी और टीवी जगत के सितारे भी उनके जाने के ग़म में डूब गए हैं। टीवी शो नामकरण में उनके साथ काम कर चुकी बच्ची भी खूब रोई। नामकरण की पूरी टीम वहां नज़र आई। नामकरण सीरियल की मुख्य किरदार चुलबुली और चुस्त अवनी यानी अरशीन नामदार का रो- रो कर बुरा हाल था। उसने कहा कि पहले तो उसे इस बात पर यकीन न हुआ और लगा कि कोई मजाक कर रहा। वह दौड़कर टीवी के सामने आई और यह खबर सुनकर खूब रोई |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।