
नोएडा. 02 अप्रैल (सोमवार) को दलित संगठनों की ओर से भारत बंद के बीच राकेश सिन्हा नोएडा फिल्म स्थित एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के बाद ऑफिस से बाहर निकल रहे थे तभी नोएडा पुलिस ने गेट पर ही जबरन उनको अपनी जीप में बैठाकर चल दीये । हालांकि 500 मीटर दूर जाने पर ही हो हल्ला के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने कहा था कि राकेश सिन्हा को पुलिस ने दलित एक्टिविस्ट समझकर हिरासत में ले लिया था। लेकिन जैसे ही पुलिस को समझ में आया कि वो दंगाई नहीं बल्कि संघ विचारक हैं पुलिस ने तुरंत छोड़ दिया।
नोएडा पुलिस की ओर से इस अमानवीय व्यवहार को लेकर राकेश सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि SHO अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में ज़बरन पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी।उनका व्यवहार अशोभनिया था। धमकी भरा था। भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर छोड़ा। बाद में सफ़ाई दी मुझे दलित ऐक्टिविस्ट समझ बैठे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।