होम मंगलवार तक सलमान की ट्यूबलाइट 100 करोड़ पार कर जाएगी..

बॉलीवुड

मंगलवार तक सलमान की ट्यूबलाइट 100 करोड़ पार कर जाएगी..

यह कहना है कार्निवल सिनेमा के CEO और डाइरेक्टर मिस्टर पीवी सुनिल का। उन्होंने कहा, ट्यूबलाइट एक इमोशनल ड्रामा है, जिसे फैमिली ऑडियंस और सलमान खान फैंस बहुत पसंद करेंगे। कार्निवाल ने ट्यूबलाइट को 305 स्क्रीन पर 1261 शोज दिये हैं।

मंगलवार तक सलमान की ट्यूबलाइट 100 करोड़ पार कर जाएगी..

यह कहना है कार्निवल सिनेमा के CEO और डाइरेक्टर मिस्टर पीवी सुनिल का। उन्होंने कहा, ट्यूबलाइट एक इमोशनल ड्रामा है, जिसे फैमिली ऑडियंस और सलमान खान फैंस बहुत पसंद करेंगे। कार्निवाल ने ट्यूबलाइट को 305 स्क्रीन पर 1261 शोज दिये हैं।

पीवी सुनिल ने आगे कहा, ट्यूबलाइट की ओपनिंग उनती धमाकेदार नहीं रही क्योंकि रमजान चल रहे है। कोई शक नहीं कि सोमवार, मंगलवार को फिल्म जमकर कमाई करेगी। जबकि अगले हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.. ट्यूबलाइट की सफलता पक्की है। हमें उम्मीद कर रहे हैं कि मंगलवार को फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top