होम भूमि में संजय दत्त का शानदार First Look

बॉलीवुड

भूमि में संजय दत्त का शानदार First Look

भूमि में संजय दत्त का शानदार First LOOK

 भूमि में संजय दत्त का शानदार First Look

 भूमि सीरिज की पहली दो फिल्मों में गैंगस्टर के किरदार में रणदीप हुडा और इरफान खान ने खूब तारीफें बटोरी हैं। अब संजय दत्त की बारी है।आपको बता दे कि तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी भूमि फिल्म में संजय दत्त विलेन बने हैं। संजय दत्त एक बार फिर से गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। इस पोस्टर के First Look में भी संजय दत्त काफी दमदार दिख रहे हैं। फिल्म में माही गिल और जिमी शेरगिल भी मुख्य किरदारों में हैं।

संजय दत्त की आने वाली फिल्म 

१. जिगर ठंडा रीमेक :- अजय देवगन अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म लाने वाले हैं.. जो तमिल की सुपरहिट फिल्म Jigarthanda की हिंदी रीमेक होगी। फिल्म में फरहान अख्तर और संजय दत्त मुख्य किरदारों में रहेंगे ।

२. तोरबाज़ :-  गिरिश मलिक की अगली फिल्म तोरबाज़ में भी संजय दत्त फाइनल हो चुके हैं। फिल्म की कहानी अफगानिस्तान से जुड़ी होगी।

३. मुन्नाभाई3 :-  राजकुमार हिरानी कंफर्म कर चुके हैं कि मुन्नाभाई 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। जल्द ही फिल्म पर काम शुरु किया जाएगा।

४. महेश मांजेरकर की फिल्म :- संजय दत्त ने महेश मांजरेकर की अगली फिल्म भी साइन कर ली है। फिल्म 2018 में फ्लोर पर आएगी।

५. सड़क २ :- एक इवेंट के दौरान पूजा भट्ट ने कहा, हम संजय दत्त को लेकर सड़क 2 बना रहे हैं,  जिसकी कहानी डिप्रेशन की परेशानी से जूझते इंसान की होगी। लेकिन यह फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल होगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top