सुल्तानपुर. थिएटर देखने वाले दर्शकों की दीवानगी इस कदर चढ़ कर बोली कि उन्होंने सिनेमा हॉल का पर्दा तक फाड़ डाला। सुल्तानपुर शहर के शुभम थियेटर में शाहरूख खान की रईस फिल्म को देखने पहुंचे दर्शकों ने फुल इंज्वाय करते हुए जमकर ठुमके लगाए। दरअसल फिल्म के गाने लैला ओ लैला पर दर्शकों ने सनी लियोनी के साथ-साथ ठुमके लगाए और साथ ही नाचते-नाचते पर्दे को भी फाड़ डाला।
जानकारी के मुताबिक शुभम थियेटर में शाहरुख खान की रईस फिल्म के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जमा थी। पर्दे पर चल रही फिल्म में लैला ओ लैला गाना जैसे ही आया। वहीं हॉल में मौजूद एक दर्शक पर्दे के पास जाकर नाचने लगा। ऐसे में उसे नाचता हुआ देखकर बाकी के दर्शक भी पर्दे के पास पहुंचकर ठुमके लगाने लगे। वहीं हॉल में मौजूद बाकी के दर्शकों के मुताबिक पर्दे के पास नाचते हुए उन्होंने पर्दा फाड़ डाला। इस बात की ख़बर होने के बाद टॉकीज के मैनेजर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई दशकों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस स्टेशन ले गई। इंचार्ज एस.के राठौड़ ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों का चालान कर शांति भंग करने के चलते उनको जेल भेज दिया गया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।