
रसड़ा, बलिया। पूर्व प्रवक्ता व भारत नौजवान क्रांति सभा के संरक्षक प्रवीण सिंह जी के पिता स्व श्री शमशेर बहादुर सिंह जी की दसवीं पुण्यतिथि सरकारी अस्पताल में पौधारोपड़ व फल वितरण कर मनाया गया । सर्वप्रथम राष्ट्रगान से शुरू होकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, मुख्यअथिति चिकित्साधिकारी श्री पी. सी. भारती ने कहा कि स्व. श्री शमशेर बहादुर सिंह उच्च व उत्तम आचरण के एक आदर्श पुरुष थे। अगर आज के युवा उनके आचरण को आत्मसात कर ले तो युवाओ की दिशा व दशा में बहुत सुधार हो सकता है। विशिष्ठ अथिति डॉ. ए. के. रॉय स्व. श्री सिंह जी के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उमेश सिंह, डॉ. बब्बन राम, विनीत तिवारी, सूर्यकांत यादव, विशाल चौरसिया , डॉ. फिरोज अहमद फार्मासिस्ट, लालू भाई , सर्वदास कन्नौजिया, मंगल सिंह, सत्या सिंह, राजा सोनी, शामू साहनी, आशुतोष पाण्डेय कालू, अनूप गुप्ता, ट्रेजरी गुप्ता, आकाश जायसवाल, हृतिक सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक प्रवीण सिंह व संचालन व धन्यबाद भारत नौजवान क्रांति सभा के संयोजक जावेद अंसारी जाम ने किया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।