
विदेशी बाजारों में आई भारी गिरावट की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज 1200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 33482 का निचला स्तर छुआ है और फिलहाल 1045 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 33711 पर कारोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी शुरुआती कारोबार में 390 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 10,276 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था लेकिन फिलहाल 323 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,343 पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से भारतीय बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली आई है।
अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को अगस्त 2011 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है, डाओ जोन्स 1175 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 24345 पर बंद हुआ है वहीं नैस्डेक में 3.7 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।