
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीके-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को धमकी मिलने के बाद देश छोड़ दिया है। रेहम खान ने जिओ न्यूज के साथ बातचीत के दौरान कहा- धमकी मिलने के बाद मैं गुस्से और अवसाद में हूं। मैंने अपनी बेटी को स्कूल से लिया और देश छोड़ दिया । क्योंकि उन्हें अपने स्टाफ के फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। रेहम ने कहा कि धमकियों के कारण से उन्होंने अपनी बेटी को स्कूल भेजना बंद कर दिया। बेटी के स्कूल छूटने से वह काफी परेशान थीं और बेटी के भविष्य की चिंता सताने लगी थी कि कैसे क्या होगा। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा ‘किसी भी राजनीतिक दल ने मेरा साथ नहीं दिया। स्टाफ के फोन पर कॉल करके जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। लेकिन अब ये धमकियां काफी बढ़ चुकी हैं। इसलिए मैंने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया।
रेहाम खान इमरान खान की दूसरी पत्नी है। उसने इमरान का रुतबा देखा, स्टारडम देखा, प्यार देखा, इमरान की सियासत देखी और सियासत में दखल देने पर इमरान का क्रोध भी देखा। रेहाम ने इंडिया टीवी पर इमरान की एक पोल खोल दी और बड़े-बड़े खुलासे किए जिसके बाद वो पाकिस्तान की सुर्खियां बन गई थी। रेहम खान बीबीसी के लिए काम करती थीं। शादी के नौ महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।