
दुनिया के जाने-माने उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर अमेरिकी राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। इस बार उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा हमला बोलते हुए अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की आवश्यकता जताई है। अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर मस्क ने लिखा कि देश की मौजूदा दोनों प्रमुख पार्टियां एक जैसी हो चुकी हैं और अब समय आ गया है कि अमेरिका को एक नया राजनीतिक विकल्प मिले।
ट्रंप के खर्चीले बिल पर मस्क का तंज
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए गए खर्च संबंधी बिल की तीखी आलोचना की है। उन्होंने इस बिल को 'पागलपन' करार देते हुए कहा कि कर्ज की सीमा को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देना बेहद गैरजिम्मेदाराना कदम है। मस्क ने इस फैसले को अमेरिका की आर्थिक स्थिति के लिए खतरनाक बताया।
पहले भी कर चुके हैं विरोध
यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने ट्रंप के खर्चों को लेकर सवाल उठाए हों। ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के नाम से मशहूर इस खर्च प्रस्ताव पर दोनों के बीच पहले भी सार्वजनिक बहस हो चुकी है। हालांकि, उस समय मस्क ने अपना बयान वापस ले लिया था, लेकिन उनकी कंपनी टेस्ला को इसका भारी नुकसान हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, उस विवाद के बाद टेस्ला की मार्केट वैल्यू लगभग 150 अरब डॉलर तक गिर गई थी।
'पोर्की पिग पार्टी' वाले बयान से मचा सियासी तूफान
एलन मस्क ने अपनी हालिया पोस्ट में अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए 'पोर्की पिग पार्टी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। मस्क ने सीधे तौर पर किसी पार्टी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने अमेरिका की दोनों प्रमुख पार्टियों को एक जैसे और केवल अपने हित में काम करने वाला बताया। 'पोर्की पिग', लूनी ट्यून्स का एक प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर है जो अपनी मासूमियत और हास्य अंदाज के लिए जाना जाता है। मस्क ने इस प्रतीक के जरिए अमेरिकी राजनीति को हास्यास्पद और अव्यवस्थित बताया।
क्या राजनीति में कदम रखेंगे मस्क?
एलन मस्क का यह बयान केवल एक आलोचना नहीं, बल्कि संभावित राजनीतिक महत्वाकांक्षा की ओर भी इशारा कर रहा है। जैसे ट्रंप ने व्यापार से राजनीति की राह पकड़ी थी, वैसे ही मस्क भी अब एक नई राजनीतिक धारा की नींव रख सकते हैं। हालांकि, अमेरिका की सियासत में इस तरह की राह आसान नहीं होती, और मस्क को भी कई कानूनी व राजनीतिक पेचों का सामना करना पड़ सकता है।
एलन मस्क का हालिया बयान न केवल अमेरिकी राजनीति की वर्तमान स्थिति पर गहरा सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह आने वाले चुनावों से पहले राजनीतिक भूचाल की आहट भी देता है। डोनाल्ड ट्रंप जैसे पुराने सहयोगी पर तीखा हमला और नई पार्टी की जरूरत की खुली वकालत—यह सब अमेरिका की राजनीतिक दिशा में बड़े बदलाव की ओर संकेत कर सकता है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।