होम PPF to Sukanya Samridhi Yojna: स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव, सरकार का ऐलान

समाचारदेशअर्थ व बाजार

PPF to Sukanya Samridhi Yojna: स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव, सरकार का ऐलान

PPF to Sukanya Samridhi Yojna: सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) सहित विभिन्न स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला किया है।

PPF to Sukanya Samridhi Yojna: स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव, सरकार का ऐलान

PPF to Sukanya Samridhi Yojna: सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) सहित विभिन्न स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह लगातार छठी तिमाही है जब सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों को स्थिर बनाए रखा है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘1 जुलाई, 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही में अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें यथावत रहेंगी। इन योजनाओं पर वही ब्याज दर मिलती रहेगी जो वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए नोटिफाई की गई थी।’’

इससे पहले अप्रैल-जून 2025, जनवरी-मार्च 2025, अक्टूबर-दिसंबर 2024, जुलाई-सितंबर 2024 और अप्रैल-जून 2024 तिमाहियों में भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। यानी सरकार लगातार स्मॉल सेविंग्स योजनाओं की ब्याज दरों को स्थिर रख रही है।

वर्तमान में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरें इस प्रकार हैं:

  • सुकन्या समृद्धि योजना – 8.2%
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना – 8.2%
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) – 7.7%
  • मासिक आय योजना – 7.4%
  • किसान विकास पत्र – 7.5% (115 महीने में मैच्योर)
  • 3 साल की टर्म डिपॉजिट – 7.1%
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) – 7.1%
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट – 4%

सरकार चला रही है कुल 12 स्मॉल सेविंग्स योजनाएं

केंद्र सरकार देशभर में 12 प्रमुख स्मॉल सेविंग्स स्कीमें चला रही है। इनमें किसान विकास पत्र, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट और राष्ट्रीय बचत मासिक आय योजना प्रमुख हैं। इन योजनाओं में विभिन्न अवधियों के लिए छोटी बचत की जा सकती है। इसके साथ ही कुछ योजनाओं में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।

इन योजनाओं का उद्देश्य आम जनता, खासकर मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को सुरक्षित और लाभकारी निवेश का विकल्प उपलब्ध कराना है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top