
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर को अग्रिम जमानत दे दी है। कांग्रेस नेता को अग्रिम जमानत मिलने के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उन पर निशाना साधा है। कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए स्वामी ने कहा कि यह कोई खुश होने वाली बात नहीं है। शशि थरूर कोई तिहाड़ जेल में नहीं हैं।
वह सोनिया और राहुल गांधी के साथ बैठ सकते हैं, आखिर वो भी ‘बेल वाले’ हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि हां, वो अब विदेशों में जाकर अपनी अलग-अलग गर्लफ्रेंड्स से नहीं मिल सकेंगे।
आपको बता दें कि पटियाला कोर्ट ने भले ही थरूर की जमानत को मंजूरी दे दी है लेकिन उनके विदेश जाने पर भी रोक लग गई है।
कोर्ट के इसी फैसले पर टिप्पणी करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने यह बातें कहीं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।