
कांग्रेस नेताओं के पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ संपर्क होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर तीखी आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने माहौल को सांप्रदायिक बनाने पर विराम लगाने तथा स्वस्थ राजनीति और स्वस्थ चुनाव की दिशा में वापस लौटने की प्रधानमंत्री से आज अपील की।
सिन्हा ने ट्वीट किया कि आदरणीय सर, किसी भी तरह चुनाव जीतने के हथकंडे को छोड़ दिया जाना चाहिये। राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ रोज नयी अप्रमाणित और अविश्वसनीय कहानियां गढ़ी जा रही हैं और अब, पाक उच्चायुक्त और जनरलों से संपर्क, आश्चर्यजनक।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।