होम शिवपाल यादव और अमर सिंह एक साथ साझा करेंगे मंच, जानिये कुछ ख़ास

सियासत

शिवपाल यादव और अमर सिंह एक साथ साझा करेंगे मंच, जानिये कुछ ख़ास

राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी का स्थापना दिवस 13 अक्टूबर को लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमर सिंह, सुहलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एवं राष्ट्रीय शोषित एकता मंच अध्यक्ष बाबूलाल राजभर सहित 25 पार्टियों के अध्यक्ष भाग लेंगें।

शिवपाल यादव और अमर सिंह एक साथ साझा करेंगे मंच, जानिये कुछ ख़ास

राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी का स्थापना दिवस 13 अक्टूबर को लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमर सिंह, सुहलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एवं राष्ट्रीय शोषित एकता मंच अध्यक्ष बाबूलाल राजभर सहित 25 पार्टियों के अध्यक्ष  भाग लेंगें। पार्टी की स्थापना 15 वर्ष पूर्व वाराणसी में हुई थी। 

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पार्टी का लक्ष्य वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना का है। राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी पूर देश में 14 अक्टूबर से सदस्यता अभियान चलाएगी।

उन्होंने बताया कि पिछले महीने तेलंगाना एवं नई दिल्ली में सम्मेलनों का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर की 62 पार्टीयों ने मिलकर लोकसभा की सभी 547 सीटों पर जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तहत सीट बंटवारे का निर्णय लिया है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top