होम अन्धविश्वास: तांत्रिक के चक्कर मे पड़कर चाचा-भतीजी ने गंवाई जान, जानें क्या है पूरा मामला?

राज्यउत्तर प्रदेश

अन्धविश्वास: तांत्रिक के चक्कर मे पड़कर चाचा-भतीजी ने गंवाई जान, जानें क्या है पूरा मामला?

ट्रेन की सीटी सुनाने के लिए एक शख्स अपनी पांच साल की मासूम भतीजी को लेकर आया था और फिर पटरी पर लिटा दिया। ट्रेन आने पर जब तक चाचा मासूम को हटा पाता ट्रेन दोनों को रौंदते हुए गुजर गई।

अन्धविश्वास:  तांत्रिक के चक्कर मे पड़कर  चाचा-भतीजी ने गंवाई जान, जानें क्या है  पूरा मामला?

अन्धविश्वास: तांत्रिक के चक्कर मे पड़कर चाचा-भतीजी ने गंवाई जान, जानें क्या है पूरा मामला? 

ट्रेन की सीटी सुनाने के लिए एक शख्स अपनी पांच साल की मासूम भतीजी को लेकर आया था और फिर पटरी पर लिटा दिया। ट्रेन आने पर जब तक चाचा मासूम को हटा पाता ट्रेन दोनों को रौंदते हुए गुजर गई। 

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कमालगंज रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ अन्धविश्वास के चक्कर में एक शख्स और उसकी पांच साल की मासूम भतीजी की जान चली गई। ट्रेन की सीटी सुनाने के लिए एक शख्स अपनी पांच साल की मासूम भतीजी को लेकर आया था और फिर उसको पटरी पर लिटा दिया। ट्रेन आने पर जब तक चाचा बच्ची को हटा पाता तब तक ट्रेन दोनों को रौंदते हुए चली गई। पूरे मामले में अन्धविश्वास की बात सामने आ रही है।के पीछे जो बात निकल कर सामने आ रही है। 

बता दें कि कमालगंज के फतेहउल्लाहपुर गांव निवासी जितेंद्र जाटव की 5 साल की पुत्री दुर्गा जन्म से कुपोषण की शिकार थी। लगातार इलाज के बाद भी जब उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं दिखा तो स्वजन झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए। झाड़-फूंक करने वाले किसी तांत्रिक ने सलाह दी कि बच्ची को ट्रेन की सीटी सुनाओ तो वह ठीक हो जाएगी। इस पर रविवार भोर करीब तीन बजे जितेंद्र जाटव अपने 45 वर्षीय चाचा प्रताप जाटव के साथ बाइक से 5 साल की दुर्गा को लेकर कमालगंज स्टेशन पर पहुंचा। उस समय रेलवे क्रॉसिंग बंद थी, तो चाचा प्रताप दुर्गा को गोद में लेकर रेलवे फाटक के पास खड़ा हो गया। ट्रेन को आता देख उसने दुर्गा को रेल पटरी पर लिटा दिया। ट्रेन के चालक ने हार्न बजाया तो तेज सीटी की आवाज सुनते ही प्रताप तेजी से बच्ची को उठाने लगा, लेकिन इससे पहले ट्रेन आ गई और दोनों को रौंदते हुए चली गई। 

साथ आये भाई और बेटी की मौत को देखकर जितेंद्र सहम गया और सिर पर हाथ रखकर वहीं बैठकर रोने लगा। कुछ देर बाद सवेरा हुआ तो आसपास के लोग भी आ गए और यह घटना सुनकर सभी दंग रह गये। घटना की सूचना पर यूपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की सूचना पर जीआरपी के उपनिरीक्षक विकास यादव भी पहुंचे और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top