
हरदोई. जहां एक मां ने ममता के रिश्ते को कलंकित किया वहीं दूसरी ओर खाकी में छुपी एक ममता ने लावारिस नवजात बच्ची को अपने आंचल में समेट गले से लगा लिया। किसी नवजात को जीवन देने से बड़ा कोई और पुण्य भी नहीं होगा। जिसे महिला थाने की सब इंस्पेक्टर कमलेश गौतम ने कर दिखाया है।
दरअसल कोतवाली सिटी हरदोई के इलाके में स्थित रामजानकी मंदिर में दो दिन की नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी। किसी महिला ने नवजात को मंदिर में छोड़ दिया और चली गई। जब इस बात कि जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
ऐसे में महिला थाना अध्यक्ष कनकलता दुबे और SI कमलेश गौतम ने बच्ची को जिंदगी देने का फैसला लिया और नवजात को अपनी ममता की छांव दी। नवजात की देखभाल के लिए पूरे महिला थाने का स्टाफ जी जान से जुटा हुआ है। बच्ची को महिला थाना अध्यक्ष कनकलता दुबे ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।