नई दिल्ली : राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद को देश भर से बधाईयां से मिल रही है। इस खुशहाल मौके पर रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति ने इस पल को बेहद खास बताया। स्वाति ने कहा, पूरा भारत इस जीत का जश्न मना रहा है। हम सभी बेहद खुश हैं। यह हम सभी के लिए गर्व का पल है।
वहीं रामनाथ कोविंद की बहू ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। वह बहुत ही साधारण इंसान हैं। वह सबकी परवाह करते हैं
।Feeling very happy. He is very simple and a quiet person. He cares for everyone: Daughter-in-law of President Elect #RamNathKovind pic.twitter.com/oQJqxGqALg
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017
इससे पहले रामनाथ कोविदं के कानपुर देहात स्थित पैतृक गांव में भी जीत का जश्न मनाया गया। गांव के लोगों ने रामनाथ कोविंद की जीत की खुशी में गांव में त्यौहार जैसा माहौल देखने को मिला। गांव में रहने वाली रामनाथ कोविंद की भतीजी हेमलता कोविंद ने कहा यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। कि हमारे चाचा जी देश के अगेल राष्ट्रपति चुने गए हैं हम लोग इस दिन को दीवाली की तरह मना रहे हैं। हम मिठाईयां बनाकर पूरे गांव में बाटेंगे
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।