
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में गुरुवार देर रात लुटेरों ने एक परिवार में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर परिवार के तीन लोगों को गोली मारकर फरार हो गए। इस मामले में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बदमाशों ने परिवार के तीन लोगों को गोली मारी है, जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना चिनहट थाना क्षेत्र के उत्तरधौना गांव की है।
पीड़ितों का आरोप है कि बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट करते हुए परिवार की दो नाबालिग लड़कियों को अगवा करने की कोशिश भी की। पीड़ित परिवार ने अपने तीन पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।