
बढ़ती महंगाई में कम सैलरी से घर चलाना बहुत मुश्किल होता है घर का खर्च बच्चों के स्कूल की फीस के साथ बीमारी आदि के खर्चों के लिए एक्स्ट्रा इनकम होना जरूरी है अब आप की सैलरी डबल हो जाएगी अगर करते है ये ५ उपाय |
१. आप ई-कॉमर्स कंपनी में फ्री में सेलर बनकर भी पैसा कमा सकते हैं चूंकि ई-कॉमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट अमेजन स्नैपडील जैसी कंपनियों का बिजनेस तेजी से बढ़ा है आप चाहें तो अपना कोई प्रोडक्ट यहां सेल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |
२.लोग इन दिनों बहुत हेल्थ कांशियस हो गए हैं योग के प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ा है आप चाहें तो योगा टीचर के रूप में भी कॅरियर बना सकते हैं बिना पूंजी के शुरू किया जाने वाला यह बेहतरीन कॅरियर ऑप्शन है प्रति व्यक्ति 500 रुपए के हिसाब से इसे शुरू कर आप आसानी से 30 से 35 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं |
३. टिफिन सेंटर के रूप में महिलाओं के साथ यदि पुरुष भी आ जाए तो किसी भी कमर्शियल एरिया में मोबाइल टिफिन सेंटर कमाई का बेहतरीन मौका बन सकता है हां इसमें पूंजी और मेहनत है लेकिन यह कमाई का बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है इंटरनेट और एप्प लॉन्च कर आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं |
४. यदि आप गुजरात महाराष्ट्र अथवा दक्षिण भारत के किसी राज्य में हैं तो फिर आपके लिए एक स्थानीय भाषा का जानना बेहद फायदे का सौदा हो सकता है ट्रांसलेटर के रूप में आप घर बैठे बहुत सा काम उठा सकते हैं/ सकती हैं ऑनलाइन ऐसी कई कंपनियां हैं जिनके पास रिजनल कंटेंट की डिमांड बहुत ही ज्यादा है 15 से लेकर 20 हजार रुपए इस काम में मिनिमम इनकम है आप चाहें तो इसे कंपनी के रूप में भी स्थापित कर सकते हैं |
५. यदि आप मैथ्स या साइंस स्ट्रीम से ग्रैजुएट हैं तो होम ट्यूटर के रूप में आप मोटी कमाई कर सकते हैं होम ट्यूटर के रूप में फिजिक्स मैथ्स और साइंस टीचर्स की बहुत ज्यादा रिक्वायरमेंट है | यदि दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में रहते हैं तो कम समय में जॉब से ज्यादा कमाई कर सकते हैं वह भी बिना पूंजी के. 15 से लेकर 20 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से की जा सकती है फ्यूचर में यदि आप अच्छेे टीचर बनते हैं तो कोचिंग ओपन करना भी एक बैस्ट ऑप्शन है |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।