प्रधानमंत्री UAE के दौरे पर हैं। पीएम के संबोधन से पहले दुबई के ओपेरा हाउस में भारतीय छात्रा सुचेता ने अपनी आवाज से हजारों भारतीयों का और पीएम मोदी का भी दिल जीत लिया।
सुचेता इंडियन हाई स्कूल, दुबई की स्टूडेंट हैं। 107 भाषाओं में गाना गाने से पहले 80 भाषाओं में गाना गा चुकी हैं। सुचेता ने गुजराती, असमिया, मलयालम समेत अन्य भारतीय भाषाओं में गाने गाकर शानदार परफॉर्मेंस दी। जब सुचेता गाना रही थी उस वक्त ओपरा हाउस में अद्भुत नजारा था। उन्होंने गुजराती, असमिया, मलयालम, मराठी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में गाना गाकर सभी का दिल जीत लिया। 107 भाषा में गाना गाने के साथ सुचेता का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।
सुचेता केरल से है वह हिंदी, मलयालम और तमिल भाषा में गाना गाती थीं। वहीं स्कूल की प्रतियोगिता में वह अंग्रेजी गाने भी गा चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने अन्य विदेशी भाषाओं में गाना भी शुरू किया ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।